गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि गोरखपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रविवार को सहजनवा के तेनुआ टोल प्लाजा के पास एक कार में सर्राफा व्यवसाई को जिंदा जलाकर मार डालने का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने सर्राफा व्यसाई का हाथ-पैर बांध कर जिंदा जला दिया. हालांकि, आग की लपटें देखने के बाद स्थानीय लोग मौजूद हुए, मगर जब तक वो कुछ करते, तब तक कार के भीतर बंधा व्यवसाई पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था.
स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक जब आग लगने की खबर सुनकर वे घटनास्थल पर पहुंचे तो, उन्होंने पाया कि लाश का हाथ-पैर बंधा हुआ है. उनका कहना था कि मृतक को बांध कर जलाया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान नितिन अग्रवाल के रूप में हुई है, जो वसूली करने के इरादे से वह घर से निकला था. हालांकि, मृतक की पहचान गाड़ी नंबर के आधार पर की गई, जिसका नंबर है- UP 53 CJ 9938.
पुलिस के मुताबिक, अभी इस बात का पूरी तरह से पता नहीं लगा है कि मृतक को कार में बांध कर जिंदा जलाया गया है या फिर गाड़ी में आग लगने से उसकी मौत हुई है. जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती या फिर जांच नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
आपको बता दें कि सर्राफा व्यव्साई गोरखपुर के घंटाघर इलाके में हरवंश गली के रहने वाले गोविंद अग्रवाल के इकलौते पुत्र थे. इस घटना से चारों तरफ दहशत का माहौल है. परिवार वालों का आरोप है कि मृतक नितिन की हत्या की गई है.