श्रीनगर : आज श्रीनगर-बडगाम संसदीय सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के वक्त प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा बलों के साथ झड़प हो गई, इस हमले के चलते पांच प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. गौरतलब है की सुबह मतदान के दौरान एक केंद्र पर पेट्रोल बम फैंके जाने की खबर भी सामने आई थी, कुछ निर्वाचन अधिकारियों सहित 36 लोग घायल हो गए हैं.
क्या था मामला
उग्र भीड़ ने बड़गाम जिले के एक पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों पर हमला बोल जिसके बाद स्थिति खराब हो गई जिसके चलते सुरक्षाबलों को गोलियां चलानी पड़ी. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक यह हमला चरार-ए-शरीफ विधानसभा क्षेत्र के दलवान गांव में हुआ. भीड़ ने सिर्फ कर्मचारियों पर ही हमला नहीं बोला बल्कि उन्होंने वोटिंग में रुकावट पैदा करने के लिए ईवीएम मशीन के साथ भी तोड़फोड़ की है.
भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने गोलियां चलाईं, इस घटना के बाद से इलाके में तनाव पैदा हो रखा है और सुरक्षा बलों स्थिति को सामान्य बनाने में लगे हुए हैं.
इसके अलावा दलवान पाकेरपोरा और चांदूरा में प्रदर्शकारियों और सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प की भी खबर आई है इस झड़प में कई लोग घायल हो गए है. इसके अलावा इसमें एक शख्स की मौत भी हो गई है.
उपचुनाव को देखते हुए सभी राज्यों में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव का परिणाम 15 और विधानसभा सीटों के परिणाम 13 अप्रैल को आएंगे.