Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस जांबाज महिला ने अपनी जान पर खेल कर चोर को पकड़ा और फिर…

इस जांबाज महिला ने अपनी जान पर खेल कर चोर को पकड़ा और फिर…

मुंबई में एक महिला ने बड़ी बहादुरी से एक चोर को पड़क कर पुलिस के हवाले कर दिया है. यह चोर महिला के छत पर पाईप लाईन में लगे पीतल के कॉग और नल चुरा रहा था.

Advertisement
  • April 9, 2017 10:00 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: मुंबई में एक महिला ने बड़ी बहादुरी से एक चोर को पड़क कर पुलिस के हवाले कर दिया है. यह चोर महिला के छत पर पाईप लाईन में लगे पीतल के कॉग और नल चुरा रहा था.
 
खबर के अनुसार यह घटना शुक्रवार 7 अप्रैल पालघर जिले के वसई वेस्ट की है. महिला का नाम मनीषा है. जब मनीषा ने देखा की उनकी बिल्डिंग के पाईप से पानी बह कर बर्बाद हो रहा है. जिसके बाद मनीषा चेक करने के लिए अपनी बिल्डिंग के छत पर गई तो देखा की एक शख्स पानी के पाईप में लगे पीतल के कॉग और नल निकाल रहा है.
 
जैसे ही चोर की नजर मनीषा पर पड़ी वो अपने हाथ में तेज हथियार लेकर मनीषा की तरफ बढ़ा. इससे पहले की वो कुछ पर पाता मनीषा ने उसे धक्का दिया और भाग पर छत में लगे दरवाजे को बाहर से बन्द कर चिल्लाते हुए नीचे की तरफ भागी. 
 
इसके बाद मनीषा ने बिल्डिंग के नीचे बच्चों ने उन्हें बताया कि कोई व्यक्ति बिल्डिंग से कूद कर भाग रहा है फिर क्या था मनीषा और बच्चों ने मिलकर चोर का पीछा किया और उसे थोड़ी दूर समा विला के पास पकड़ लिया जिसके बाद लोगो की मदद से उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. इसके बाद पुलिस ने उस चोर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

Tags

Advertisement