रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भड़की आग, राख में बदल गईं 500 मोटर साइकिलें

रायपुर.  रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आज भयंकर आग लग गयी. इस घटना में सैकड़ों बाईक और साइकिलें जलकर खाक हो गईं. घटना दोपहर करीब 12 बारह बजे की है. मिली जानकरी के मुताबिक0 रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एकाएक आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटें इतनी तेज थी, पार्किंग में लगी गाड़ियों […]

Advertisement
रायपुर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में भड़की आग, राख में बदल गईं 500 मोटर साइकिलें

Admin

  • April 9, 2017 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर.  रेलवे स्टेशन की पार्किंग में आज भयंकर आग लग गयी. इस घटना में सैकड़ों बाईक और साइकिलें जलकर खाक हो गईं. घटना दोपहर करीब 12 बारह बजे की है.
मिली जानकरी के मुताबिक0 रेलवे स्टेशन की पार्किंग में एकाएक आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटें इतनी तेज थी, पार्किंग में लगी गाड़ियों को हटाने तक का मौका तक नहीं मिला.
जिसके बाद सभी गाड़ियां धू-धकर जलने लगीं. गाड़ियों की टंकी में भरे पेट्रोल की वजह से आग ने भयानक रूप ले लिया और वहां खड़ी सभी मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं.
बताया जा रहा है कि घटना के समय 500 मोटरसाइकिलें पार्किंग में खड़ीं थीं. ये सभी राख के ढेर में तब्दील में हो चुकी हैं.
घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर 2 फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
वहीं घटना के समय एक मौजूद एक शख्स ने बताया कि  पार्किंग के पीछे की ओर स्थित मकानों की टंकियों से भी लोगों ने पानी फेंककर आग को फैलने से बचाया है.
मामले की जांच के लिए रेलवे प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर मौजूद भाऱी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया.
इस घटना से रेल यातायात पर कोई प्रभाव नही पड़ा लेकिन स्टेशन पर आपात स्थिति में आग लगने पर उस पर नियांण का कोई बंदोबस्त नहीं होने का खुलासा जरूर हो गया है. 
आज पार्किंग गाड़ियां थी कम
बताया जा रहा है कि आज पार्किंग में रविवार होने की वजह से आज पार्किंग में कम गाड़ियां मौजूद थीं. अगर सामान्य दिन होता तो आग और भयानकर रूप ले सकती थी. फिर भी करीब 500 मोटर साइकिलें स्वाहा हो चुकी हैं.
कैसी लगी होगी आग
आग कैसे लगी इसकी कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं है. जांच आधिकारी पता लगा रहे हैं कि कहीं किसी ने शरारत तो नहीं की है. वहीं आसपास मौजूद तारों में हुई शॉर्ट-सर्किट भी एक वजह मानी जा सकती है. हालांकि अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है.
 

Tags

Advertisement