Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार : बक्सर के पास राजधानी एक्सप्रेस में डकैती, बदमाशों ने यात्रियों को पीटा

बिहार : बक्सर के पास राजधानी एक्सप्रेस में डकैती, बदमाशों ने यात्रियों को पीटा

पटना : बक्सर के पास पटना राजधानी एक्सप्रेस में डकैती पड़ने का मामला सामने आया है. खबरें आ रहीं है कि बदमाशों ने यात्रियों के साथ भी मारपीट की है, जिससे कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस की बोगी ए-4, बी-1, बी-2 में […]

Advertisement
  • April 9, 2017 3:17 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : बक्सर के पास पटना राजधानी एक्सप्रेस में डकैती पड़ने का मामला सामने आया है. खबरें आ रहीं है कि बदमाशों ने यात्रियों के साथ भी मारपीट की है, जिससे कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस की बोगी ए-4, बी-1, बी-2 में घटना को अंजाम दिया गया है. 
 
डकैती के बाद बदमाशों फरार हो गए है. जबकि यात्रियों के पटना जंक्शन पर उतरकर प्रदर्शन करने की खबरें आ रही हैं. यात्रियों ने रेलवे पुलिस प्रशासन की लापरवाही और बदइंतजामी पर सवाल उठाए हैं.
 
बताया जा रहा है कि सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस जांच में लगी हुई है. यात्रियों से मिली जानकारी के अनुसार वह अपनी जांच कार्रवाई आगे बढ़ा रहे हैं. घायलों में नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 
 
वहीं मामले में रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने रेलवे बोर्ड के चैयरमैन और डीजी आरपीएफ को आदेश दिया है कि वो बिहार के मुख्य सचिव और बिहार पुलिस डीजी से वार्ता कर मामले में सख्त से सख्त कदम उठाए, क्योंकि ये कानून और व्यवस्था से जुड़ा बेहद संगीन मामला हैं.
 

Tags

Advertisement