महाराजगंज: यूपी में फिर एक बार धर्मांतरण की खबर सुर्खियों में है. इस बार मामला महाराजगंज का है जहां हिंदू युवा वाहिनी सेना की शिकायत के बाद पुलिस ने चर्च में चल रहे एक कार्यक्रम को रूकवा दिया. हिंदू युवा वाहिनी का आरोप था कि चर्च में पैसे का लालच देकर हिंदूओं को क्रिश्चन बनाया जा रहा है. ये वही हिंदू युवा वाहिनी है जिसे साल 2002 में खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बनाया था.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आयोजन को रुकवा दिया और पादरी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद कार्यक्रम रुकवा दिया गया और मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस ने ये भी कहा कि अगर मामला सही पाया जाता है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि महाराजगंज गोरखपुर के बार्डर का इलाका है जहां से पांच बार सांसद बने योगी आदित्यनाथ इस वक्त यूपी के सीएम हैं. वहीं चर्च के पादरी का कहना है कि उनपर लगे आरोप पूरी तरह निराधार हैं. यहां मौजूद लोग स्वेच्छा से प्रार्थना में शामिल होने आए थे.