एंकर ने लाइव बुलेटिन के दौरान पढ़ी एक्सीडेंट में पति के मरने की खबर
एंकर ने लाइव बुलेटिन के दौरान पढ़ी एक्सीडेंट में पति के मरने की खबर
पत्रकारों का काम होता है देश-दुनिया में घट रही घटनाओं को जनता तक पहुंचाना, लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है जिसमें पत्रकार खुद खबर बन जाता है. ऐसी ही एक दर्दनाक खबर छत्तीसगढ़ में हुई है. दरअसल वहां के एक स्थानीय न्य़ूज चैनल IBC-24 में लाइव एंकरिंग के दौरान एक एक्सीडेंट की खबर आई.
April 8, 2017 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रायपुर: पत्रकारों का काम होता है देश-दुनिया में घट रही घटनाओं को जनता तक पहुंचाना, लेकिन कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती है जिसमें पत्रकार खुद खबर बन जाता है. ऐसी ही एक दर्दनाक खबर छत्तीसगढ़ में हुई है. दरअसल वहां के एक स्थानीय न्य़ूज चैनल IBC-24 में लाइव एंकरिंग के दौरान एक एक्सीडेंट की खबर आई.
उस वक्त बुलेटिन पढ़ रहीं एंकर सुरप्रीत कौर ने खबर ब्रेक की और ज्यादा जानकारी के लिए रिपोर्टर से फोन पर बात की. इस दौरान रिपोर्टर ने बताया कि भिलाई के रहने वाले पांच लोग रेनॉल्ट डस्टर कार से जा रहे थे कि पिथौरा के पास उनका एक्सीडेंट हो गया और इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दरअसल सुरप्रीत के पति भी चार लोगों के साथ उसी रास्ते से रेनॉल्ट गाड़ी से निकलने वाले थे.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक सुरप्रीत को अनहोनी की आशंका हुई लेकिन फिर भी उन्होंने बुलेटिन पढ़ा. इसके बाद वो बाहर निकली और जानने वाले लोगों को फोन किया. इस दौरान न्यूज रूम में मौजूद लोग भी जान चुके थे कि इस एक्सीडेंट में उनके पति की ही मौत हुई है लेकिन किसी में इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वो उन्हें बता सके. सुरप्रीत स्टूडियो से बाहर आईं और फिर फूट-फूटकर रोने लगीं.