Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शराबबंदी की मांग कर रही महिलाओं पर हमला, दुकान मालिकों ने फेंकी बीयर की बोतलें

शराबबंदी की मांग कर रही महिलाओं पर हमला, दुकान मालिकों ने फेंकी बीयर की बोतलें

कानपुर में शराब बंदी का विरोध कर रही महिलाओं के उपर शराब दुकान के मालिकों ने बियर बोतल से हमला कर दिया है. इस हमले में एक बुजुर्ग महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं. हालत ज्यादा बिगड़ने पर महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

Advertisement
  • April 8, 2017 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ: कानपुर में शराब की दुकानों का विरोध कर रही महिलाओं के उपर दुकान के मालिकों ने बियर बोतल से हमला कर दिया है. इस हमले में एक बुजुर्ग महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं. हालत ज्यादा बिगड़ने पर महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
 
बता दें कि शराब बंदी पर लगातार हंगामा चल रहा है महिलाएं लगातार शराब की दुकान को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. जिसके चलते आज गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में विधार्थी मार्केट स्थित बियर की दुकान को बंद कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. लेकिन वहां पर बियर की दुकान के मालिक ने महिलाओं को ही अपना निशाना बना लिया और बियर की बोतल से हमला कर दिया जिसमें बुजुर्ग महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी.
 
सबसे आश्चर्य करने वाली बात यह है कि  जब मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां मौजूद सभी महिलाओं को थाने में ले आयी. वहीं घायल महिला घंटो थाने में तड़पती रही लेकिन पुलिस ने उनको मेडिकल के लिये भेजना उचित नही समझा और थाने में ही बैठाये रखा. कुछ देर बाद जब घायल बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ी और थाने में बेहोश हो गयी तब जाकर पुलिस ने उसे मेडिकल के लिये भेजा. 
 
क्या है पूरा मामला
गोविन्द नगर विधार्थी मार्केट में खुली बियर की दुकान में आने वाले लोग वहां से निकलने वाली महिलाओं के साथ छेडखानी करते है. जिसके चलते आज क्षेत्रीय महिलाये मंजू राय, रूपा राय, रिंकी मजूमदार अनीता राय जब वहां विरोध करने पहुंची और दुकान में तोड़-फोड़ करने लगी लेकिन वहां पर मौजूद बियर शॉप के मालिक अनिल यादव ने महिलाओ के साथ मारपीट कर दी जिसमें कानन चक्रवर्ती गम्भीर रूप से घायल हो गयी.
 
जिसके बाद सूचना पाकर गोविन्द नगर इस्पेक्टर राजर्वधन गौर मौके पर पहुंचे सारी महिलाओं को थाने ले आये. लेकिन इस्पेक्टर साहब को घायल महिला की चोट नही दिखी और महिला घंटो थाने में ही तड़पती रही. जब घायल महिला बेहोश होने लगी और साथ की महिलाओं ने विरोध किया तब जाकर इस्पेक्टर साहब ने महिला को मेडिकल के लिये भेजा.
 
वहीं पूरे मामले में सीओ गोविन्दनगर ज्ञानेन्द्र सिंह का कहना है कि ये मामला पूरा मकान मालिक और किराये दारी का है ,बियर की दुकान किराये पर है और उनका विवाद चल रहा है जिसके चलते आज विवाद हुआ था पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है.

Tags

Advertisement