Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कैराना के मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर फुरकान एनकाउंटर में घायल

कैराना के मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर फुरकान एनकाउंटर में घायल

उत्तर प्रदेश के कैराना में आतंक के दूसरे नाम से मशहूर शार्प शूटर आज पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है. पुलिस और कुख्यात बदमाश फुरकान के बीच मुठभेड़ के दौरान फुरकान को पांच गोलियां लगी हैं.

Advertisement
  • April 8, 2017 10:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कैराना : उत्तर प्रदेश के कैराना में आतंक के दूसरे नाम से मशहूर शार्प शूटर आज पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया है. पुलिस और कुख्यात बदमाश फुरकान के बीच मुठभेड़ के दौरान फुरकान को पांच गोलियां लगी हैं.
 
मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर फुरकान इस वक्त अस्पताल में भर्ती है. एनकाउंटर के दौरान दो पुलिस वालों के घायल होने की भी खबर है. बता दें कि फुरकान पर कल ही 50 हजार का इनाम घोषित हुआ था.
 
फुरकान के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी को मिलाकर कुल 14 मामले दर्ज हैं. फिलहाल फुरकान को इलाज के लिए मेरठ भेज दिया गया है. 
 
कौन है फुरकान?
कैराना का आतंक फुरकान मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर है. वह कैराना का ही निवासी है. कैराना में हो रहे पलायन की बड़ी वजह फुरकान को ही माना जाता है, वह कारोबारियों के घरों में चिट्ठियां भेजकर रंगदारी की मांग करता था.
 
समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान शह मिलने की वजह से फुरकान पर पुलिस कार्रवाई करने से डरती थी, लेकिन सरकार बदलने के सात ही पुलिस ने इस वारदात को अंजाम दे दिया.
 

Tags

Advertisement