Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजधानी दिल्ली में 19 साल के जर्मन युवक पर हमला, सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली में 19 साल के जर्मन युवक पर हमला, सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से विदेशी युवक को पीटने का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली में 19 साल के जर्मन नागरिक बेंजालिन को एक रिक्शा चालक ने चाकू मारकर घायल कर दिया और उसके साथ लूटपाट भी की.

Advertisement
  • April 8, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से विदेशी युवक को पीटने का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली में 19 साल के जर्मन नागरिक बेंजालिन को एक रिक्शा चालक ने चाकू मारकर घायल कर दिया और उसके साथ लूटपाट भी की. 
 
खबर के अनुसार यह घटना दिल्ली में लाल किला के पास करीब 11.30 बजे की है. घटना के दौरान बेंजालिन के साथ लूटपाट की गई है, जिसमें आरोपियों ने उसका फोन, पर्स, विदेशी और इंडियन करेंसी लूट ली. वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जर्मन नागरिक बेंजालिन 12 मार्च को टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था. पीड़ित जर्मन नागरिक ने पुलिस को बताया कि उसने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लाल किला जाने के लिए ऑटो लिया था.
 
इस दौरान बीच रास्ते में ऑटो में एक शख्स और चढ़ा. जो कि ड्राइवर को पहले से ही जानता था. इसके बाद आगे चलकर दोनों ने मिलकर लूटपाट के इरादे से ब्लेड नुमा चीज से विदेशी के चेहरे पर हमला किया. जानकारी के अनुसार हमले के बाद जर्मन नागरिक फ्लाईओवर की तरफ भागा वहां कुछ लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. फिलहार जर्मन नागरिक बेंजालिन खतरे से बाहर है और उसके शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं.

Tags

Advertisement