Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • शिवराज सिंह चौहान की ‘दीनदयाल रसोई’ में अब सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा पेट भर खाना

शिवराज सिंह चौहान की ‘दीनदयाल रसोई’ में अब सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा पेट भर खाना

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा चलाई गई 'अम्मा कैंटीन' को कौन नहीं जानता. अम्मा कैंटीन सालों कई सालों से भूखे लोगों को पेट भर खाना खिला रही है. लेकिन अब मध्य प्रदेश में भी इसके तर्ज पर एक 'दीनदयाल रसोई योजना' की शुरुआत की गई है.

Advertisement
  • April 8, 2017 4:08 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता द्वारा चलाई गई ‘अम्मा कैंटीन’ को कौन नहीं जानता. अम्मा कैंटीन सालों कई सालों से भूखे लोगों को पेट भर खाना खिला रही है. लेकिन अब मध्य प्रदेश में भी इसके तर्ज पर एक ‘दीनदयाल रसोई योजना’ की शुरुआत की गई है.
 
इस योजना शुरू होने के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कोई भूखा नहीं रहेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इस योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत अब गरीबों को सिर्फ 5 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा.
 
खबर के अनुसार 5 रुपए की इस थाली में चार रोटी, एक सब्जी और दाल शामिल होगी. रोजाना सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक करीब 2,000 लोगों के खाने की व्यवस्था यहां की जाएगी.
 
यह योजना फिलहाल प्रदेश के 51 जिलों में से 49 जिलों के मुख्यालयों में शुरू की गई है. बाद में इसे बाकी की जगहों पर भी शुरू कर दिया जाएगा. यानि हर जिला मुख्यालय में कम से कम एक स्थान पर दीनदयाल रसोई शुरू की जाएगी. इसके अलावा जरूरत पड़ने पर दीनदयाल रसोई के बड़े शहरों में एक से ज्यादा रसोई खोले जाएंगे.

Tags

Advertisement