भोपाल. मध्य प्रदेश सरकार जल्द ही हिंदू पुरोहित बनने के लिए एक साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगी. इस कोर्स के लिए किसी भी मजहब और जाति का शख्स आवेदन कर सकता है. इसके लिए शिवराज सरकार ने आदेश जारी कर दिए है.
मिली जानकारी के मुताबिक कोर्स के पाठ्यक्रम में हिंदू धर्म के सोलह संस्कारों के बारे में पढ़ाया जाएगा. महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के निदेशक पीआर तिवारी ने बताया कि कोर्स का नाम ‘पुरोहित्यम’ रखा गया है.
इस नए कोर्स को इस नए जुलाई से शुरू होने वाले सत्र से शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि छात्रों को इस कोर्स में हिंदू पुरोहित बनने की मूल बातें सिखाई जाएंगी.
जिसमें हिंदू संस्कृति के अनुसार अनुष्ठान और मंत्रोचार करना सिखाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से पहली बार इस तरह का पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है जिसके लिए योग्यता सिर्फ 12वीं पास रखी गई है.
ब्राह्मणों में नाराजगी
सरकार के इस फैसले से ब्राह्मण समाज काफी नाराज है. प्रगतिशील ब्राह्मण संस्था के महासचिव पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि सरकार के इस कदम के खिलाफ पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि क्या सीएम अपने घर में दलितों से पूजा पाठ करवाएंगे. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस कोर्स को रुकवाया नहीं गया तो पूरा ब्राह्णण समाज 2018 के चुनाव में भाजपा के खिलाफ खड़ा होगा और प्रदेश में उनके विरूद्ध माहौल तैयार किया जाएगा.
सवाल इस बात का है आज के इस आधुनिक दौर पर इस तरह के कोर्स में कौन लेगा एडमीशन लेगा यह देखने वाली बात होगी. अभी तक इस तरह का कार्यक्रम मंदिर और मठों में चलाए जाते रहे हैं. लेकिन किसी सरकार की ओर से इस तरह का पहला पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है.