शामली. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शराब के खिलाफ प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. महिलाओं ने इसके खिलाफ मोर्चा खोलकर रखा है.
ताजा मामला शामली जिले के करमुखेड़ी गांव का है. जहां एक शराब की दुकान में महिलाओं ने जमकर हंगामा किया और ईंट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया.
जब इन महिलाओं का विरोध करने के लिए दुकान का सेल्समैन आगे बढ़ा तो महिलाओं ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर डाली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और शहर की दूसरी शराब की दुकानों में ताला लटक गया.
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने मामले की संभालने की कोशिश की और काफी समझाने-बुझाने के बाद महिलाओं को शांत किया जा सका. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शराब की दुकानों को हाईवे के किनारे हटाया जा रहा है.
अब ये दुकानें रोड के आस-पास के गांव मे खुलनी शुरू हो गयी हैं. जिसकी वजह से इन गांवों की महिलाओं ने विरोध शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि गांव में अगर ठेका खुल गया तो उनके घर बर्बाद हो जाएंगे.
यही वजह है कि इस समय शराब ठेकों खिलाफ हर जगह महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं. सरकारों के सामने दिक्कत यह है कि वह इन दुकानों को बंद करने आदेश नहीं दे सकती हैं क्योंकि इससे करोड़ों रुपए का राजस्व आता है.