गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गुरूवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां तेंदुआ घुस आया. यह तेंदुआ रात को गाजियाबाद के साहिबाबाद में मौजूद भोपुरा की कृष्णा विहार कुटी कॉलोनी गया. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद उस पर काबू पाया जा सका है.
खबर के अनुसार जब तेंदुआ कृष्णा विहार कुटी कॉलोनी में घुसा तो वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद वहां के लोगों ने समझदारी दिखाते हुए पहले उसे बंद कर दिया. इसके बाद इस बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. पुलिस ने गाजियाबाद वन विभाग तेंदुए पर काबू पाने के लिए बुलाया.
जब गाजियाबाद वन विभाग टीम तेंदुए को पकड़ने में समर्थ रही तो इसके बाद मेरठ टीम को बुलाया गया, फिर 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए पर काबू पाय गया. मेरठ टीम ने तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर उसे पकड़ लिया है. इस दौरान तेंदुए ने एक बच्चे और युवक पर भी हमला किया. जिसमें दोनों घायल हो गए हैं.