Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पार्क में टहलने गई महिला पत्रकार पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, हालत गंभीर

पार्क में टहलने गई महिला पत्रकार पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, हालत गंभीर

गुरूवार शाम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में 45 साल की एक स्वतंत्र पत्रकार अपर्णा कालरा पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई है और उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर के बारे में फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.

Advertisement
  • April 6, 2017 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: गुरूवार शाम दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में 45 साल की एक स्वतंत्र पत्रकार अपर्णा कालरा पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई है और उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर के बारे में फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.
 
जानकारी के मुताबिक गुरूवार को रोज की तरह अपर्णा अपने घर के पास पार्क में टहलने के लिए निकलीं लेकिन कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया. हमले के बाद खुद अपर्णा ने पुलिस को फोन कर अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी दी लेकिन बाद में वो बेहोश हो गई. इसके बाद उन्हें दीपचंद अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए देर रात फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
 
डॉक्टरों के मुताबिक उनके सिर के ऊपरी हिस्सें में फैक्चर हुआ है और लगातार खून बह रहा है. देर रात ही फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टरों ने उनके सिर की सर्जरी की गई है. 

Tags

Advertisement