Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • चलती ट्रेन में लड़की से छेड़खानी के आरोप में जीआरपी का दरोगा गिरफ्तार

चलती ट्रेन में लड़की से छेड़खानी के आरोप में जीआरपी का दरोगा गिरफ्तार

गोरखपुर से एक वर्दी वाले के द्वारा ही एक आरोपी वर्दी वाले को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का ताजा मामला सामने आया है. गोरखपुर में प्रभारी निरीक्षक कंट्रोल रूम पर तैनात जीआरपी के दरोगा को लड़कियों से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बाताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा वर्दी की आड़ में ट्रेन में लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था.

Advertisement
  • April 6, 2017 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गोरखपुर:  गोरखपुर से एक वर्दी वाले के द्वारा ही एक आरोपी वर्दी वाले को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का ताजा मामला सामने आया है.  गोरखपुर में प्रभारी निरीक्षक कंट्रोल रूम पर तैनात जीआरपी के दरोगा को लड़कियों से छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बाताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा वर्दी की आड़ में ट्रेन में लड़कियों के साथ छेड़खानी करता था. 
 
सूत्रों की मानें, तो देर रात जीआरपी सीओ बलिया ने आरोपी दरोगा को बस्ती बभनान से गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.
 
आरोपी दरोगा तरूण पर छेड़खानी का मामला दर्ज हुआ है. बताया जा रहा है कि पिछले 24 सालों से नौकरी कर रहा है और इस बीच उसके ऊपर कई दाग लगे हैं. उसके ऊपर लगे कई मामलों में अभी जांच चल रही है.
 
सूत्रों की मानें तो बीते दिनों कोटा से आ रही अवध एक्सप्रेस के बी1 में एक लड़की के साथ आरोपी दरोगा ने छेड़खानी किया था. जब गाड़ी गोरखपुर पहुंची, तो पीड़िता लड़की ने जीआरपी थाने में आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. मुकदमा दर्ज होने के करीब डेढ़ हफ्ते की जांच में दरोगा तरूण पर लगाए गये सारे आरोप सिद्ध हो गये, जिसके बाद इस मामले की जांच कर रहे सीओ बलिया त्रिपुुरारी पांडे ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और उसे जेल भेज दिया.
 
सीओ बलिया त्रिपुरारी पांडे के मुताबिक, आरोपी दरोगा पर आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इससे पहले सीओ ने 2 अप्रैल को नोटिस भी भेजा था, मगर आरोपी दरोगा की तरफ से कोई जवाब नहीं आया था.
 
सीओ त्रिपुरारी पांडे ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है. चाहे वो खुद पुलिस वाला ही क्यों न हो. अगर कोई भी लड़कियों के साथ छेड़खानी करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाएगी.  

Tags

Advertisement