बहराइच. बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल से पुलिस को मिली 10 साल की बच्ची जो ‘मोगली’ जैसी हरकतों की वजह से पूरी दुनिया में मशहूर हो रही है, बारे में नई बात पता चली है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि यह लड़की पहले भी कई बार जंगल में देखी गई है.
जब इस लड़की के पास कोई जाने की कोशिश करता था तो बंदर का झुंड हमला बोल देता था. इसलिए किसी ने भी दोबारा उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई. इसके बाद फिर वह जंगल में गुम हो गई हो गई.
लोगों का कहना था कि यह लड़की कभी न कभी किसी को दिख जाती थी. उसके शरीर में कपड़े में नहीं होते थे और वह कुछ बोलती भी नहीं थी. वह अजीब भाषा में कुछ बोलती रहती थी. आपको बता दें कि 20 जनवरी की रात जब पुलिस की टीम रात में गश्त रही थी तो भी यह जंगल में बंदरों के बीच घिरी थी.
ठंड की वजह से उसकी हालत खराब थी. पुलिस ने जब उसको बंदरों से छुड़ाने की कोशिश की तो उन पर भी हमला बोल दिया लेकिन पुलिस ने उसको किसी तरह से छुड़ा लिया और मिहीपुरवा सीएचसी में भर्ती करवा दिया था. जहां से उसे 25 जनवरी को जिला अस्पताल भेज दिया गया था.
जब उसको होश आया तो उसकी हरकतें देख ‘ द जंगल बुक’ फिल्म में मोगली किरदार की याद आ गई और लोग उसको असल जिंदगी का मोगली कहने लगे.वह लोगों की भाषा को भी नहीं समझ पा रही है और न कुछ बोल पाती है.
डाक्टरों को देखते ही वह चिल्ला उठती है जिसकी वजह से इलाज में ख़ासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि इसके बारे में अभी कुछ भी बता पाना संभव नहीं है.
क्योंकि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है. अभी तक इसके बारे में कुछ भी पता नहीं लग पाया है कि यह लड़की कहां से आई है और इसका जंगल से वास्तव में क्या रिश्ता है.
कुछ लोगो का यह भी कहना है कि हजारो एकड़ में फैले इस जंगल में अगर यह बच्ची जिंदा है तो कुदरत के करिश्मे से कम नहीं है.
डॉक्टरों ने भी हमारी टीम से यही कहा कि जब वह इलाज के लिए लाई गई तो उसकी हरकतें सामान्य नहीं थी और उसका वजन काफी कम था. अब उसकी हालत में काफी सुधार है.