लखनऊ: यूपी में हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सूबे की सभी पार्टियों को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यूपी में मिली मिली हार के बाद संगठन को मजबूत करने के लिये समाजवादी पार्टी की आज राज्य कार्यकारिणी की बैठक है.
सपा कार्यकारिणी बैठक लखनऊ में सपा मुख्यालय पर आयोजित की गई है. खबर के अनुसार इस बैठक में जिला अध्यक्षो ,जिला सचिव ,महासचिवों को बुलाया गया है. इसके अलावा पार्टी के सभी नेता इस बैठक में मौजूद होंगे. इस बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बैठक में शामिल होने सपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं.
सपा की वरिष्ठ नेता जूही सिंह ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि ठक में हार की समीक्षा की जायगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि आने वाली 14 तारिख से पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुवात होगी जिसमे आज बैठक में शामिल होने वाले लोगो की सक्रीय भूमिका होगी. उन्होंने बताया कि हार के कारणों के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक पहले ही चल रही है. इस बैठक में आगे का खाका तैयार किया जायेगा कि पार्टी के लोग आगे कैसे काम करेंगे.