कासगंज : यूपी पुलिस कितनी भी अपनी छवि सुधारे लेकिन उसकी इस कवायद पर सिपाही पानी ही फेर ही देते हैं. ताजा मामला कासंगज सदर कोतवाली का है जहां पूरे विभाग को शर्मसार करने वाली घटना हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक रिश्वत के पैसों की बंदरबांट के दौरान ट्रैफिक पुलिस के दो सिपाही सुरेश चंद्र और कांस्टेबल संजय सिंह आपस में ही भिड़ गए. खाकीधारियों के बीच हो रही मारपीट का तमाशा देखने के लिए मौके पर अच्छीखासी भीड़ इकट्ठा हो गई.
शहर के राजकोल्ड तिराहे पर देखते ही देखते हड़कंप मच गया. दोनों ही सिपाही आपस में भिड़े हुए थे. इस मामले की खबर जैसे ही सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह को लगी तुरंत भागकर मौके पर पहुंच गए और फिर किसी तरह मारपीट को बंद कराया.
इसके बाद कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया. हालांकि अभी तक विभाग की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि दोनों में मारपीट की क्यों हुई थी. लेकिन आसपास के लोगों ने इनखबर की टीम को बताया है कि मामला ड्यूटी के दौरान वसूल किए गए पैसों के बंटवारे को लेकर हुआ है.
इस मामले में कोई भी अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है. वहीं इस घटना के बाद पूरे विभाग पर एक और काला दाग लग गया है.
एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रशासन की छवि और गुड गर्वनेंस पर जोर दे रहे वहीं पुलिस विभाग पर इसका कोई असर खास पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है.
हर रोज कहीं न कहीं से थानों और चौकियों से रिश्वत लेने की खबरें आ ही जाती हैं. सवाल इस बात का है कि यूपी में कानून व्यवस्था ऐसी पुलिस के भरोसे कैसे सुधरेगी