Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान: गौ तस्करी के शक पर गोरक्षकों ने कुछ लोगों को जमकर पीटा, 1 की मौत

राजस्थान: गौ तस्करी के शक पर गोरक्षकों ने कुछ लोगों को जमकर पीटा, 1 की मौत

राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के शक में कुछ लोगों ने कई लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसमें से एक युवक की मंगलवार को मौत हो गई. यह मामला एक अप्रैल का है.

Advertisement
  • April 5, 2017 4:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अलवर: राजस्थान के अलवर में गौ तस्करी के शक में कुछ लोगों ने कई लोगों की बेरहमी से पिटाई कर दी थी. जिसमें से एक युवक की मंगलवार को मौत हो गई. यह मामला एक अप्रैल का है.
 

दरअसल, हरियाणा के रहने वाले कुछ लोग छह गाड़ियों में गायों को लेकर जा रहे थे. उसी दौरान बहरोड के पास खुद को गौ रक्षक बताने वाले कुछ लोगों ने इन पर हमला कर दिया. इन सभी लोगों के साथ काफी मारपीट की गई. मारपीट में हरियाणा के पहलू खान को गंभीर चोट आई थी. 
जानकारी के अनुसार पुलिस ने पहलू खान को घायल अवस्था में अलवर के एक अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं पुलिस सूत्रों से मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार पिटाई के दो दिन बाद युवक ने सोमवार की देर रात दम तोड़ दिया.
 
पुलिस के अनुसार पहलू खान और उनके चार अन्‍य सहयोगियों ने गाय को खरीदने संबंधी दस्‍तावेज भी पेश किए थे लेकिन इसके बावजूद उनकी पिटाई कर दी गई.

Tags

Advertisement