सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंर की जांच करने वाली गीता जौहरी बनींं गुजरात की पहली महिला DGP

सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले से विवादों में आईं पुलिस अधिकारी गीता जौहरी को बुधवार को गुजरात का नया डीजीपी बना दिया गया. ऐसा पहली बार है जब महिला पुलिस अधिकारी को गुजरात पुलिस की कमान दी गई है.

Advertisement
सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंर की जांच करने वाली गीता जौहरी बनींं गुजरात की पहली महिला DGP

Admin

  • April 4, 2017 6:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
अहमदाबाद: सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले से विवादों में आईं पुलिस अधिकारी गीता जौहरी को बुधवार को गुजरात का नया डीजीपी बना दिया गया. ऐसा पहली बार है जब महिला पुलिस अधिकारी को गुजरात पुलिस की कमान दी गई है.
 
1992 बैच की आईपीएस अधिकारी गीता जौहरी फिलहाल गुजरात पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. दरअसल गीता जौहरी 2005 में हुए सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले की जांच के बाद से विवादों के घेरे में आईं थीं. साल 2006-2007 में वो इस मामले की इंचार्ज थीं उस वक्त सीबीआई ने कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने फिर से मामले की जांच शुरू की थी.
 
मामले की विस्तृत जांच के दौरान सीबीआई ने पाया कि जांच में लापरवाही बरती गई. ऐसे में मामले की जांच कर रही गीता जौहरी निशाने पर आ गईं.  

Tags

Advertisement