लखनऊ: मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अपर्णा यादव ने आज बयान देकर उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के सिरे से खारिज कर दिया. अपर्णा यादव ने कहा कि उनके बीजेपी में शामिल होने को लेकर तमाम अटकलें पूरी तरह गलत और निराधार हैं. दरअसल पिछले दिनों अपर्णा यादव ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी जिसके बाद से लगातार कयास लगाए जा रहे थे कि अपर्णा बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की बहू अपर्णा यादव दो दिन पहले योगी आदित्यनाथ से मिली थी और उसके बाद उनके साथ लखनऊ स्थित गौशाला भी गई थीं. बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर अपर्णा ने कहा- ‘लोग सिर्फ बाते बनाते हैं खासकर तब जब एक महिला कुछ अलग करने जा रही हो.
उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ से मिलने से से पहले नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और भैया (अखिलेश यादव) योगी जी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो चुके हैं. इससे पहले भी मैं योगी जी से मिल चुकी हूं. योगी जी से मिलना मेरे लिए नई बात नहीं है.’