गुजरात : गुजरात पुलिस की एसीपी मंजिता वंजारा ने रविवार को बुर्का पहनकर जुए के अड्डे पर छापा मारा. पुलिस ने 28 जुआरियों को गिरफ्तार किया और उनसे एक लाख से ज्यादा की रकम की बरामद की है.
दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि शहर के मिल्लत नगर इलाके की एक मस्जिद के पास अड्डा चल रहा है. इसके बाद लेडी अफसर ने प्लानिंग के तहत वेश बदला और टीम के साथ कार्रवाई की.
प्लान के मुताबिक मंजिता वेश बदल कर बुर्के में अपने एक जूनियर ऑफिसर के साथ रविवार रात 12 बजे मिल्लत नगर मस्जिद के पास पहुंची और अपनी नौकरानी को ढूंढने के नाटक करने लगी ताकि किसी को कोई शक ना हो.
मंजिता के अनुसार इलाका इतना कंफ्यूसिंग था कि उसे अड्डे की पूरी जानकारी जुटाने में पूरे दो घंटे लगे. उनका कहना है कि उनकी जरा सी चूक पूरे ऑपरेशन को खटाई में डाल सकती थी. मंजिता एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीजी वंजारा की भजीती हैं.
क्यों बुर्के में गईं लेडी अफसर
पुलिस ने बताया कि, ‘हमें जुए के अड्डे की जानकारी मिली थी. यहां मोहम्मद ऊर्फ शेरू और नासिर खान पठान कई दिन से जुआ खिला रहे थे. आरोपियों से 1.14 लाख रुपए बरामद हुए, सभी के खिलाफ जरूरी कार्रवाई की गई है.
बताया जा रहा है कि जिस इलाके में रेड डाली गई वह मुस्लिम बहुल्य है. इसलिए एसीपी ने रेड के लिए बुरके में जाने का प्लान बनाया. ताकि किसी को पुलिस के आने की भनक ना लग पाए.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एसीपी मंजिता ने टीम से कहा था कि जब तक इशारा ना किया जाए, कोई सामने नहीं आएगा. सबसे पहले मंजिता अड्डे पर पहुंचीं और थोड़ी देर में पुलिस टीम ने आकर जुआरियों को पकड़ लिया.
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भतीजी हैं मंजिता
मंजिता की पोस्टिंग शहर के एफ डिवीजन में है, वह एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीजी वंजारा के भाई केसी वंजारा की भतीजी हैं. अलग अंदाज में अपराधियों को पकड़ने के लिए मशहूर हैं. पहले भी सेक्स रैकेट के खुलासे के लिए ऐसे ही रेड कर चुकी हैं. मंजिता ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. वह एक क्लॉ सिकल डांसर भी हैं.