जालंधर में शोभायात्रा के दौरान लोगों पर चढ़ गया ट्रक, 3 की मौत, 16 घायल
पंजाब के जालंधर में रामनवमी के मौके पर एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है. जालंधर में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान एक ट्रक बेकाबू होकर लोगों की भीड़ पर चढ़ गया, जिससे 3 की मौत हो गई तो वहीं 16 से ज्यादा के घायल होने की खबर है.
April 4, 2017 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
जालंधर : पंजाब के जालंधर में रामनवमी के मौके पर एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ है. जालंधर में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान एक ट्रक बेकाबू होकर लोगों की भीड़ पर चढ़ गया, जिससे 3 की मौत हो गई तो वहीं 16 से ज्यादा के घायल होने की खबर है.
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को भगवान वाल्मीकि चौक से शाम को रामनवमी की शोभायात्रा निकल रही थी. इसी दौरान एक ट्रक लोगों की भीड़ पर अचानक से चढ़ गया, कई बाइक सवारों को कुचल दिया, घटना के बाद ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
शोभायात्रा के दौरान पुलिस भी मौजूद थी. घटना के बाद पुलिस ने घायलों को तुरंत राहत और उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
जालंधर पुलिस आयुक्त पीके सिन्हा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि ट्रक चालक को तुरंत ही हिरासत में ले लिया गया है. मरने वाले तीन लोगों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.