विदिशा. आपने अक्सर लंबी लंबी लाइन में लगकर लोगों को शराब खरीदते देखा होगा. लेकिन विदिशा जिले के तोपपरा इलाके के पास नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला.
सुप्रीम कोर्ट के नए निर्देशों के बाद शराब की दुकानों का ये हाल हो गया है कि ऑटो में बैनर लगाकर शराब बेचना पड़ रहा है. इतना ही नहीं ऑटो में रखी शराब की दुकान खुद आबकारी पुलिसकर्मी चला रहे हैं.
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद पूरे देश में दारू पर दंगल हो रहा है. जगह-जगह महिलाएं, पुरुष और छोटे-छोटे बच्चे रिहायशी इलाकों में खुल रही शराब की दुकान के विरोध में मोर्चा खोल रखा है हर जगह आपको विरोध की तस्वीर नजर आएंगी.
लेकिन विदिशा के तोपपुरा इलाके में ये तस्वीर आपको हैरान कर देगी. यहां पुलिस की वर्दी में आबकारी विभाग के सिपाही ऑटो में खुलेआम शराब बेच रहे हैं.
सवाल इस बात का है कि सुप्रीम कोर्ट एक ओर तो शराब को लेकर फैसला सुना रही वहीं आबकारी विभाग सिर्फ किसी तरह से खजाने भरने के लिए सोच रहा है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने हाइवे पर शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश सुना दिया है. इसके बाद ठेकों के मालिकों में हड़कंप मच गया है. वहीं शराब बेचकर मोटा राजस्व इकट्ठा करने वाली सरकारों को भी तगड़ा झटका लगा है.
हाइवे के किनारे ठेके खोलने वाले दुकानदार अब आसपास के गांवों की ओर जा रहे हैं लेकिन ग्रामीणों ने इनका पहले से ही विरोध शुरू कर दिया है. मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में ठेकों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है.
लोगों की मांग है कि बिहार और गुजरात की तर्ज पर ही इन राज्यों में भी शराब पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया जाए लेकिन शराब बेचकर खजाना भरने वाली सरकारें यह फैसला ले पाती हैं या नहीं