गरीबी के चलते पति-पत्नी ने की खुदकुशी, छोड़ गए 4 बेटे और 2 बेटियां

मैनपुरी. मैनपुरी में गरीबी से परेशान पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है. घटना करहल तहसील इलाके का है. मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला सराय भटेले में बीती देर रात पति आसीन (50) और पत्नी राहीसन (45) ने एक साथ जहर खा लिया. दोनों के 4 बेटे और 2 बेटियां हैं.

Advertisement
गरीबी के चलते पति-पत्नी ने की खुदकुशी, छोड़ गए 4 बेटे और 2 बेटियां

Admin

  • April 4, 2017 9:57 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मैनपुरी. मैनपुरी में गरीबी से परेशान पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी है. घटना करहल तहसील इलाके का है. मिली जानकारी के मुताबिक मोहल्ला सराय भटेले में बीती देर रात पति आसीन (50) और पत्नी राहीसन (45) ने एक साथ जहर खा लिया. दोनों के 4 बेटे और 2 बेटियां हैं.
सुबह जब आसपास को लोगों ने घर में सन्नाटा देखा तो लोगों को शक हुआ. पति-पत्नी घर के अंदर पड़े हुए थे और बच्चे भी पास मे ही बैठे थे. आनन-फानन में दोनों को सैफई अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि आत्महत्या के पीछे सबसे बड़ी वजह गरीबी बताई जा रही है. आसीन रिक्शा चलाकर और मेहनत मजदूरी करके किसी तरह अपना और बच्चों का पेट पाल रहा था. वह दिन-रात मेहनत करता था और बेटियों की शादी और खर्चे को लेकर परेशान था.
गरीबी के चलते की गई आत्महत्या की खबर फैलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं मैनपुरी के डीएम चंद्रपाल सिंह ने का कहना है कि परिवार में ही झगड़ा था. आसीन पांच भाइयों के साथ रहता था.
घर छोटा होने की वजह से हर रोज आपस में ही लड़ाइया होती थीं. इसकी चलते दोनों पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली है. आसिन की पत्नी सैफई के रिम्स में कांट्रैक्ट में नौकरी करती थी.
फिलहाल दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि आसिन और राहीसन की मौत के बाद उनके चार बच्चों और दो बेटियों की कौन देखभाल करेगा. 
 
 

Tags

Advertisement