Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video : ससुर ने चलाए डंडे, दामाद चिल्लाता रहा- पापा अब नहीं करुंगा

Video : ससुर ने चलाए डंडे, दामाद चिल्लाता रहा- पापा अब नहीं करुंगा

गांधीनगर. अहमदाबाद और गांधीनगर के रास्ते एक जगह पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लोग एक शख्स को बुरी तरह से पीट रहे थे. लाठी-डंडों से लैस ये चार-पांच लोग बेरहमी से पीटने में लगे थे जबकि पीड़ित लगातार बचाने की गुहार लगा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक जिस शख्स को पीटा […]

Advertisement
  • April 4, 2017 8:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गांधीनगर. अहमदाबाद और गांधीनगर के रास्ते एक जगह पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुछ लोग एक शख्स को बुरी तरह से पीट रहे थे. लाठी-डंडों से लैस ये चार-पांच लोग बेरहमी से पीटने में लगे थे जबकि पीड़ित लगातार बचाने की गुहार लगा रहा था.
मिली जानकारी के मुताबिक जिस शख्स को पीटा जा रहा था उसने कुछ दिन पहले ही अपनी गर्भवती पत्नी को मारा था जिसकी वजह से महिला की हालत काफी बिगड़ गई थी और उसकी आंख के ऊपर 7 टांके लगाने पड़े.
इस घटना से महिला के पिता और मायकेवाले ने अपने दामाद को सबक सिखाने का फैसला कर लिया. आप तस्वीर में खाकी पैंट और सफेद शर्ट में जिस शख्स को दिख रहे हैं वह उस महिला का पिता है यानी मार खाने वाले का ससुर है.

बीच सड़क को हो रही इस मारपीट को देखने के लिए अच्छी-खासी भीड़ इकट्ठा हो गई लेकिन किसी भी ने उसे बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई. कुछ महिलाएं आगे बढ़ीं भी तो उन लोगों को एक शख्स जो कि हाथ में डंडा लिया हुआ,उसने भाग जाने के लिए बोला.
करीब दो मिनट बाद एक दूसरी महिला ने हिम्मत ने दिखाई और आरोपियों को जाकर रोका. इसी बीच किसी ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. अभी तक पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है.  
 

Tags

Advertisement