नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. एके वालिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
एके वालिय ने एमसीडी चुनावों में टिकट बंटवारे के तरीके से नाराज होकर इस्तीफ दिया है. उन्होंने कहा है कि जब भी कोई नई समिति बनती है तो हमारे साथ 8वीं क्लास के छात्रों की तरह व्यवहार किया जाता है. वालिया ने कहा कि जब वो उन्हें समझते ही नहीं तो उनका फायदा ही क्या है.
डॉ. वालिया शीला दीक्षित सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में उनका काफी समर्थन आधार है. ऐसे में आखिरी वक्त में उनका इस्तीफा देना कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकता है.
पहले से उठ रहे विरोध के सुर
बता दें कि कुछ समय पहले कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी निर्मला पंवार अजय माकन पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया था. निर्मला पिछेल चुनाव में शाहपुर जाट से सीट से हारी थीं. साथ ही निर्मला पंवार ने कांग्रेस को डूबती नांव कहते हुए, बेड़ागर्ग होने तक की बात कही थी और विरोधस्वरूप अपना इस्तीफा भेजा दिया था.
वहीं, दिल्ली में 23 अप्रैल को एमसीडी चुनाव होने हैं और सोमवार को चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. कांग्रेस अभी तक 267 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. चुानव से कुछ दिनों पहले कांग्रेस के अंदर की ये फूट उसे नुकसान पहुंचा सकती है.