नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट से आम आदमी पार्टी के बिजवासन से विधायक कर्नल देवेंद्र सहरावत को बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने देवेंद्र सहरावत को सुरक्षा देने संबंधित याचिका को खारिज कर दिया है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अयोग्य होने से प्रोटेक्शन देने से इंकार किया.
याचिका में देवेंद्र सहरावत ने कहा था कि दिल्ली की आप सरकार लोगों को दिए गए भरोसों को पूरा करने में नाकाम रही है. उन्हें विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने के लिए स्पीकर के पास कारवाई चल रही है. अत सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल दे और उन्हें प्रोटेक्शन दे.
बता दें कि आम आदमी पार्टी के बिजवासन विधानसभा सीट से विधायक कर्नल देवेंदर सहरावत ने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इनपर जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरने की आरोप लगाया था. जिसके बाद पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते पार्टी ने उनकी सदस्यता अयोग्य घोषित कर दी थी. ये मामला विधानसभा अध्यक्ष के अधीन चल रहा है.
सहरावत के एक लैटर लिख आम आदमी पार्टी की अंदरुनी कलह को तो उजागर कर दिया है, साथ-साथ विपक्षी पार्टियों को भी बैठे- बिठाये एक मुद्दा दे दिया है. सहरावत ने अपने लैटर में दिल्ली डायलॉग कमीशन की उपयोगिता पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही इसकी तुलना सफेद हाथी से करते हुए इस तत्काल प्रभाव से बंद करने की सलाह दी है.