बदायूं : नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला SHO सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजने के आरोपी एक SHO को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिसौली के थानाध्यक्ष एस.पी. उपाध्याय के खिलाफ सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही एक छात्रा ने आईजी से शिकायत की थी. आईजी ने तत्काल प्रभाव से एसएचओ को लाइन हाजिर कर जाँच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
बदायूं : नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने वाला SHO सस्पेंड

Admin

  • April 1, 2017 3:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बरेली : उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक छात्रा को व्हाट्सएप पर अश्लील संदेश भेजने के आरोपी एक SHO को निलंबित कर दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिसौली के थानाध्यक्ष एस.पी. उपाध्याय के खिलाफ सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही एक छात्रा ने आईजी से शिकायत की थी. आईजी ने तत्काल प्रभाव से एसएचओ को लाइन हाजिर कर जाँच के आदेश दिए हैं.
 
बताया जा रहा है कि बदायूं में बिसौली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की बरेली में रहकर आईएएस की तैयारी कर रही है. शुक्रवार को छात्रा ने आईजी से शिकायत में कहा कि बिसौली थाने के इंस्पेक्टर एसपी उपाध्याय व्हाटसअप पर अश्लील चैट करते हैं. मुझे थाने पर चाय पीने के लिए बुलाते हैं. इसके अलावा आई मिस यू, आई लाइक यू और आई लव यू के मैसेज करते हैं. 
 
इसके अलावा पीड़िता ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसके पिता का कुछ ग्रामीणों से झगड़ा हुआ था. पुलिस ने इस मामले में उसके पिता को जेल भेज दिया था.  इसी मामले में मदद के लिए उसने थानाध्यक्ष उपाध्याय को फोन किया था. शुरुआत में उपाध्याय सामान्य मेसेज भेजता था, मगर बाद में उसने अश्लील संदेश भेजने शुरू कर दिए.
 
बरेली जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय प्रकाश के आदेश पर आरोपी इंस्पेक्टर उपाध्याय को कल ही लाइन हाजिर कर दिया गया था. शनिवार को पीडि़ता की तहरीर पर एसएसपी बदायूं ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है और आरोपी एसएचओ को निलंबित कर दिया गया है.

Tags

Advertisement