Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने गुजरात सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

PM मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने गुजरात सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

गुजरात में सस्ते अनाज की दूकान धारकों ने आज से सरकार के सामने जंग छेड़ दी है. सस्ता अनाज दुकान संघ के प्रमुख और प्रधानमंत्री मोदी के भाई ने सरकार के सामने जंग छेड़ दी है. और आज से राशन के वितरण की व्यवस्था ठप्प कर दी गई है.

Advertisement
  • April 1, 2017 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

गांधीनगर: गुजरात में सस्ते अनाज की दूकान धारकों ने आज से सरकार के सामने जंग छेड़ दी है. सस्ता अनाज दुकान संघ के प्रमुख और प्रधानमंत्री मोदी के भाई ने सरकार के सामने जंग छेड़ दी है. और आज से राशन के वितरण की व्यवस्था ठप्प कर दी गई है.

दरअसल गुजरात सरकार ने सस्ते अनाज की दुकानों पर वितरण व्यवस्था में आज से आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है.सरकार के अधिकारीयों के मौखिक आदेश पर यह जंग छिड़ी है कि दूकानदारों का कहना हे की अभी अधिकांश लोगों के पास आधार नम्बर नहीं है और ऐसे में लोगो को अनाज देने के लिए इनकार करना मुसीबत का सबब होगा.

पहले तो सरकार के सप्लाई विभाग के पास खुद आधार के आंकड़े नहीं है. वावजूद दुकानदारों को आधार नम्बर के हिसाब से वितरण की अनिवार्यता को वाध्य किया जा रहा हे प्रधान मंत्री मोदी के भाई जो राशन दुकान एसोसिएशन के प्रमुख है. उन्होंने आज दुकानदारों के समर्थन में जब तक सरकार इस व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू नहीं करती तब तक पुरे गुजरात में सस्ते अनाज की वितरण व्यवस्था को ठप्प करने का एलान किया है.

छोटे मोदी गुजरात सरकार के फैसले के खिलाफ मैदान में उतर गए है. प्रहलाद का कहना हे उन्हें आधार व्यवस्था से एतराज नहीं हे मगर जब तक आधार के आंकड़े सरकार के पास नहीं तब तक इस व्यवस्था को लागू करना बेमानी होगी सरकार व्यवस्था दुरुस्त होने तक इस व्यवस्था को वापिस नहीं लेती तब सस्ते अनाज के दूकान दार वितरण नहीं करेंगे.

Tags

Advertisement