Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • योगी आदित्यनाथ की राह पर चल पड़े नीतीश कुमार, बिहार में बंद कराए 7 अवैध बूचड़खाने

योगी आदित्यनाथ की राह पर चल पड़े नीतीश कुमार, बिहार में बंद कराए 7 अवैध बूचड़खाने

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी चलते हुए दिख रहे हैं. यूपी में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई कराने के सीएम योगी के फैसले से नीतीश कुमार काफी प्रभावित होते दिख रहे हैं, शायद यही वजह है कि बिहार में भी 7 अवैध बूचड़खाने बंद करा दिए गए हैं.

Advertisement
  • April 1, 2017 4:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना : उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की राह पर अब बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी चलते हुए दिख रहे हैं. यूपी में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई कराने के सीएम योगी के फैसले से नीतीश कुमार काफी प्रभावित होते दिख रहे हैं, शायद यही वजह है कि बिहार में भी 7 अवैध बूचड़खाने बंद करा दिए गए हैं.
 
यूपी के बाद अब बिहार में भी अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई की जा रही है. रोहतास जिले में अब तक 7 बूचड़खानों को सील किया जा चुका है. पटना हाई कोर्ट ने रोहतास में सभी अवैध बूचड़खानों को 6 हफ्तों में बंद कराने का निर्देश दिया था.
 
कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए रोहतास में 31 मार्च तक लाइसेंस रिन्यू नहीं होने की वजह से जिला प्रशासन ने बिक्रमगंज में 7 अवैध बूचड़खानों को बंद करा दिया. इससे पहले बीजेपी शासित राज्यों- मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड में भी अवैध बूचड़खाने सील कराए गए थे.
 
 
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सीएम का पद संभालने के साथ ही अवैध बूचड़खानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी थी. उन्होंने बिना लाइसेंस वाले बूचड़खानों को सील कराने का आदेश दिया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में मीट कारोबारियों ने हड़ताल कर दी थी.
 
मीट कारोबारियों ने गुरुवार की शाम को सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद शुक्रवार को पांच दिन बाद हड़ताल खत्म की. बैठक में योगी ने कहा कि कार्रवाई केवल अवैध बूचड़खानों पर ही होगी.

ये भी पढ़ें: शिवसेना ने गुरुग्राम के मीट व्यापारियों को थमाया नोटिस, कहा- नवरात्र में बंद रखें दुकानें

Tags

Advertisement