Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महिला पार्षद से छेड़खानी करने वाले एमएलसी लालबाबू प्रसाद को BJP ने किया निलंबित

महिला पार्षद से छेड़खानी करने वाले एमएलसी लालबाबू प्रसाद को BJP ने किया निलंबित

पटना. महिला विधान पार्षद पर आपत्तिजनक टिप्पणी और छेड़खानी के आरोपी एमएलसी लालबाबू प्रसाद को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. गुरुवार को पार्टी की बैठक में उनको कल ही सभी पदों से हटा दिया गया था. आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की विधान पार्षद नूतन सिंह ने विधान परिषद […]

Advertisement
  • March 31, 2017 6:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. महिला विधान पार्षद पर आपत्तिजनक टिप्पणी और छेड़खानी के आरोपी एमएलसी लालबाबू प्रसाद को बीजेपी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. गुरुवार को पार्टी की बैठक में उनको कल ही सभी पदों से हटा दिया गया था.
आपको बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की विधान पार्षद नूतन सिंह ने विधान परिषद के सभापति और बीजेपी नेताओं से शिकायत की थी कि लालबाबू प्रसाद ने उनके साथ छेड़खानी की है.
बुधवार को नूतन सिंह के पति और छातापुर से बीजेपी विधायक नीरज सिंह और लालबाबू प्रसाद सदन की लॉबी में भिड़ गए. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया.
विवाद बढ़ता देख बीजेपी ने राज्य कार्यकारिणी की बैठक बुलाई और लालबाबू प्रसाद को पार्टी के उपाध्यक्ष पद सहति कई जिम्मेदारियों से हटा दिया. लेकिन इसके बाद भी बीजेपी की जमकर खिंचाई होती रही.
राज्य के मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए ऐसे नेताओं पर कार्रवाई की मांग की. तेजस्वी ने कहा कि सदन में जो घटना हुई उसे सबने देखा है.
बीजेपी नेता इस मामले को दबाने और आरोपी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं जेडीयू के पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि विधान परिषद के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है. बीजेपी यूपी में एंटी रोमियो स्क्वाएड बनाने से पहले अपने नेताओं के लिए ऐसा स्क्वाएड बनाना चाहिए.
चारो ओर किरकिरी होते देख बीजेपी ने आज लालबाबू प्रसाद को पार्टी से बाहर निकाल दिया. हालांकि इससे पहले इस घटना को बीजेपी नेता बेबुनियाद बता रहे थे.

Tags

Advertisement