लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए शानदार जीत हासिल की थी, इस जीत के पीछे कई पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत की थी, उन्हीं की मेहनत का यूपी में बीजेपी को मिला.
कार्यकर्ताओं की मेहनत को ध्यान में रखते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें सम्मानित किया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनाव में कड़ी मेहनत और खास काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सोनाटा की घड़ी और मोबाइल वितरित किए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों में से बीजेपी को 312, सपा को 47, कांग्रेस को 7, राष्ट्रीय लोक दल को 1, बसपा 19, अपना दल को 9, एनआईएसएचएडी को 1, सुखदेव भारतीय समाज पार्टी को 4 और अन्य के खाते में 3 सीटें गई थी.
बीजेपी को अन्य दलों ने समर्थन दिया जिसके बाद पार्टी के पास 325 सीटें हो गई थीं. उत्तर प्रदेश में 15 सालों बाद बीजेपी को सत्ता मिली है.