नई दिल्ली : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पंजाब सरकार के सभी बैंक खातों को सील कर दिया है. आरबीआई ने यह फैसला ओवरड्राफ्ट की वजह से लिया है. ओवरड्राफ्ट होने की वजह से रिजर्व बैंक ने पंजाब सरकार के सभी बैंक खातों पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है, जिसकी वजह से महज 14 दिनों पहले सत्ता संभालने वाली कांग्रेस सरकार मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही है.
रिजर्व बैंक ने यह फैसला वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन लिया है. 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जाएगा, ऐसे में पंजाब की कांग्रेस सरकार के सामने बड़ी समस्या पैदा होते दिख रही है, आरबीआई ने पंजाब सरकार के बैंक खातों पर स्टॉप पेमेंट लगा दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 मार्च तक पंजाब सरकार के ऊपर 1680 करोड़ रुपए का ओवरड्राफ्ट था, जोकि 14 दिन का समय पूरा कर चुका था. वेज और मीन्स के 925 करोड़ रुपए छोड़ने के बाद भी पंजाब सरकार के ऊपर 27 मार्च तक 780 करोड़ रुपए का बकाया बाकी था, जिसे बैंक में जमा कराना था, लेकिन सरकार ऐसा करने में नाकाम रही, जिसकी वजह से आरबीआई ने पंजाब सरकार के सभी खाते सील कर दिए.
आज वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन है, ऐसे में आरबीआई के इस फैसले से क्लीयरेंस ट्रेजरी रुक जाएगी तो वहीं 1 अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन गेहूं की खरीद शुरू होनी है और सेलरी के चेक भी देने है, ऐसे में पंजाब की नई नवेली कांग्रेस सरकार के सामने बहुत मुश्किल पैदा हो गई है.
कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने इस वित्तीय हालत के लिए पूर्व की अकाली-बीजेपी की सरकार को दोषी ठहराया है, उनका कहना है कि कांग्रेस ने केवल 14 दिन पहले ही सत्ता संभाली है.