लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर हो रही कार्रवाई को लेकर मीट कारोबारियों ने हड़ताल कर दी थी, जिसे अब उन्होंने खत्म करने की घोषणा की है. गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के बाद कारोबारियों ने हड़ताल खत्म करने की बात कही.
मीट व्यापारियों ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ हुई बैठक को सफल बताया. इस बैठक में यूपी के दोनों उप मुख्यमंत्री भी शामिल थे. बैठक के बाद मीट व्यापारी सिराजुद्दीन कुरैशी ने बताया कि यूपी के सीएम के साथ बैठक सफल रही है.
उन्होंने कहा, ‘सीएम योगी ने भरोसा दिलाया है कि लाइसेंस प्राप्त बूचड़खानों को कोई परेशानी नहीं होगी. हमने उन्हें अपनी कई समस्याएं गिनाई हैं.’ सिराजुद्दीन ने प्रदर्शनकारियों को काम पर वापस लौटने और वैध लाइसेंस के साथ काम शुरू करने की अपील करते हुए कहा कि यूपी सरकार आपको मदद करेगी. मीट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि वह अपनी गलती सुधारेंगे और कानून के तहत काम करेंगे.
सीएम ने दिया आश्वास
वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सभी प्रतिनिधियों (मीट कारोबारियों) ने सीएम का समर्थन किया और कहा कि भारत के नागरिक होने के तौर पर यह देखना हमारी जिम्मेदारी है कि कुछ भी अवैध होते न देखें. सिंह ने ये भी बताया कि मुख्यमंत्री ने मीट कारोबारियों को भरोसा दिया है कि अगर किसी अधिकारी ने वैध बूचड़खाने के खिलाफ कार्रवाई की तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि यूपी में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई के बाद मीट कारोबारी हड़ताल पर चले गए थे. इसके बाद यूपी में करीब 1400 करोड़ रुपए का कारोबार हर दिन चौपट हो रहा है. फिलहाल सरकार के साथ बातचीत के बाद मामले का कोई हल निकलने की उम्मीद है.