Categories: राज्य

बिहार में भाजपा MLA की लोजपा MLC बीवी को भाजपा MLC ने ‘छेड़ा’ और हो गई ढिशुम-ढिशुम

पटना : बिहार विधान परिषद में बुधवार को दो बीजेपी नेताओं के बीच जमकर गुत्थम गुत्थी हो गई. बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबूल ने अपनी ही पार्टी के एमएलसी लाल बाबू प्रसाद की इसलिए लात-घूसों से पिटाई कर दी क्योंकि उनकी पत्नी लोजपा एमएलसी नूतन सिंह ने लालबाबू पर उन्हें छेड़ने का आरोप लगाया था.
दरअसल, विधान परिषद में लोजपा एमएलसी नूतन सिंह ने बुधवार को भाजपा एमएलसी लाल बाबू पर विधान परिषद में छेड़ने का आरोप लगाया था. जब उन्होंने इस बात की जानकारी अपने पति नीरज कुमार को दी तो उन्होंने विधान परिषद में ही लालबाबू की पिटाई कर डाली.
एमएलसी ने दी लिखित शिकायत
फिलहाल लोजपा एमएलसी नूतन सिंह और उनके पति ने गलत तरीके से छूने के मामले में लाल बाबू के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. भाजपा विधायक का कहना है कि जब उनकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ हुई तो पत्नी ने उन्हें फोन करके इसकी जानकारी दी थी. जब उन्होंने विधान परिषद पहुंचकर पत्नी से इस बारे में बात की तो पता चला कि लालबाबू ने ऐसा पहले भी किया है.
हालांकि, एमएलसी लाल बाबू छेड़खानी के आरोपों से पूरी तरह इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि 35 साल से लगातार सेवा में लगा हूं और उन पर ऐसा आरोप कभी नहीं लगा है.
तेजस्वी यादव ने की पुष्टि
दूसरी तरफ जहां बीजेपी पे इस मसले पर चुप्पी साध रखी है तो वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर मारपीट और छेड़खानी की घटना की पुष्टि की है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘कल का दिन बिहार विधानमंडल में एक काले दिन के रूप में दर्ज हो गया है. भाजपा के विधानपार्षद (एमएलसी)और उपाध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद गुप्त ने बीजेपी के विधायक की पत्नी और उन्हीं के घटक दल की महिला विधानपार्षद को सरेआम सारी मर्यादाओं केा तार-तार करते हुए सदन के अंदर छेड़ दिया, गलत तरीके से छुआ और अभद्र टिप्पणी की’.
तेजस्वी यादव ने आगे लिखा है, ‘माननीय महिला विधान पार्षद के पति भी भाजपा के ही विधायक हैं, जो उस समय बिहार विधानसभा में उपस्थित थे. पीड़ित माननीया ने जब आपबीती अपने पति को बताई तो विधायक जी ने विधान परिषद में जाकर भाजपा के ‘माननीय’ विधान पार्षद की लात घूसे बरसाकर सरेआम पिटाई कर दी. जिस मारपीट को बिहार भर से आए माननीयों ने अपनी आंखों से देखा, उसे भाजपा के ​नेता बड़ी बेशर्मी से नकार रहे हैं.’
वहीं, भाजपा नेता भले ही इस मसले पर खुलकर नहीं बोल रहे हैं लेकिन लाल बाबू प्रसाद पर इस मामले की गाज गिर गई है. उनसे पार्टी में सभी पद छीन लिए गए हैं. इससे पहले वह बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद थे लेकिन पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में वरिष्ठ नेता विनोद नारायण झा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है.

admin

Recent Posts

लालू को 19 साल से मिल रही है टक्कर, NDA पिला रही है पानी, RJD नहीं झेल पा रही है दर्द

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए का जबरदस्त प्रदर्शन रहा. चारों…

21 minutes ago

खान-पान में शामिल कर लें ये चीजें, कैंसर छू भी नहीं पाएगा…

सुपर फूड्स के बारे में जिनका सेवन करके आप कैंसर जैसे खतरे को कम कर…

22 minutes ago

एक्टर ने बांधे पत्नी की तारीफों के पुल, क्या नहीं हो रहा ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक?

इस फिल्म के दौरान, अभिषेक ने अपनी बेटी आराध्या और पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ…

24 minutes ago

आदित्य ठाकरे के कंधों पर आई बड़ी जिम्मेदारी, शिवसेना UBT में विधायक दल के नेता चुने गए

अंबादास दानवे ने पार्टी विधायकों की बैठक के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए यह…

31 minutes ago

IPL मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बड़े-बड़े महारथी फिसड्डी, रहाणे-व‍िल‍ियमसन- ठाकुर को नहीं मिला खरीददार

IPL Mega Auction Day 2: नीलामी के दूसरे दिन सबसे महंगे ऑलराउंडर मार्को यानसन बिके।…

37 minutes ago

5 विदेशी खलाड़ी तोड़ सकते हैं ऋषभ पंत का ये रिकॉर्ड

बता दें जोस बटलर ऑक्शन के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने. लेकिन आज के दिन…

40 minutes ago