ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे में डॉक्टर पर हमला का एक और मामला सामने आया है. ठाणे के सिविल हॉस्पिटल में करीब 15 लोगों ने एक डॉक्टर के साथ मारपीट की और अस्पताल के एंट्रेस का कांच तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. बता दें कि इससे पहले भी महाराष्ट्र में डॉक्टरों पर हमला होने के मामले सामने आए हैं. इसके विरोध में डॉक्टर हड़ताल पर भी चले गए थे. सुरक्षा की मांग को लेकर डॉक्टरों पांच दिनों तक हड़ताल पर रहे थे.
पिछली हड़ताल में चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था
महाराष्ट्र के डॉक्टरों का समर्थन करते हुए दिल्ली के 40 हजार डॉक्टर भी हड़ताल पर चले गए थे. बॉम्बे हाईकोर्ट निर्देश के बाद भी डॉक्टर हड़ताल पर नहीं लौटे थे. हालांकि, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने हड़ताल वापस ली थी.
डॉक्टरों की हड़ताल से राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह खराब हो गई थी. वहीं, विपक्षी दल भी सरकार पर हमला करने लगे थे. उस दौरान करीब 377 मरीजों ने दम तोड़ दिया था.