Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नोएडा में अब कीनियाई छात्रा की बेहरहमी से पिटाई, अफ्रीकी छात्रों में दहशत का माहौल

नोएडा में अब कीनियाई छात्रा की बेहरहमी से पिटाई, अफ्रीकी छात्रों में दहशत का माहौल

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों की पिटाई का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज फिर एक बार कीनियाई छात्रा के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कॉलेज जाते समय ऑटो से उतार कर कीनिया मूल की छात्रा को लड़की को पीटा गया. घायल छात्रा को कैलाश अस्पताल […]

Advertisement
  • March 29, 2017 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी छात्रों की पिटाई का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज फिर एक बार कीनियाई छात्रा के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कॉलेज जाते समय ऑटो से उतार कर कीनिया मूल की छात्रा को लड़की को पीटा गया. घायल छात्रा को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार गए है. 
 
गौरतलब है कि पिछले दिनों अफ्रीकी मूल के छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद डीएम के साथ मीटिंग में पुलिस अधिकारियों ने विदेशी नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के आला अधिकारियो का कहना है की सीसीटीवी वीडियो की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और विदेशी छात्राओ की सुरक्षा के लिए और अधिक पुलिस फोर्स लगाया गया है. 
 
इसके अलावा कॉलेज और आरडब्लूए के अध्यछ से बात की जा रही है ताकि इन विदेशी छात्राओ पर होने वाले हमलों को रोका जा सके. लेकिन इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ गए है कि क्या यही पुलिस की सुरक्षा के दावो की हकीकत है?

Tags

Advertisement