Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • व्यापम घोटाला: सीबीआई जांच की मांग पर SC में सुनवाई

व्यापम घोटाला: सीबीआई जांच की मांग पर SC में सुनवाई

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट आज व्यापमं घोटाले की निगरानी और सीबीआई जांच के संबंध में की गई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. फिलहाल इस मामले में चार याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं.  अर्जी कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, व्हिसलब्लोअर आशीष चतुर्वेदी, डॉ. आनंद राय और प्रशांत पांडेय ने डाली है. 

Advertisement
  • July 9, 2015 2:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट आज व्यापमं घोटाले की निगरानी और सीबीआई जांच के संबंध में की गई याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. फिलहाल इस मामले में चार याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई हैं.  अर्जी कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह, व्हिसलब्लोअर आशीष चतुर्वेदी, डॉ. आनंद राय और प्रशांत पांडेय ने डाली है. 

इससे पहले बुधवार को घोटाले की सीबीआई से जांच कराए जाने की सीएम शिवराज सिंह चौहान की अर्जी पर हाईकोर्ट ने फिलहाल कोई ऑर्डर नहीं दिया है. कोर्ट ने बुधवार को कहा कि चूंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में 9 जुलाई को सुनवाई होनी है, ऐसे में सुनवाई नहीं की जा सकती है. अगर सुप्रीम कोर्ट फैसला नहीं करता है तो इस पर 20 जुलाई को सुनवाई की जाएगी. 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले के सामने आने के बाद से इस घोटाले से कथित रूप से संबंध रखने वालों लोगों की मौत का सिलसिला जारी है. 2013 में यह घोटाला उजागर हुआ था और तब से लेकर अभी तक करीब 48 लोगों की मौत का मामला सामने आ चुका है. 

 

Tags

Advertisement