किरायेदार रखते हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि आपके साथ भी हो सकती है घटना…

अगर आप किरायेदार रखते है तो हो जाए सावधान कही ऐसा ना हो वो किरायेदार आपकी मेहनत गाढ़ी कमाई को चुरा कर हो जाए नौ दो ग्यारह. दरअसलस, कुछ ऐसा ही हुआ है गाजियाबाद के नंदग्राम में जहा एक किरायेदार ने मकान मालिक के चौदह लाखं रूपये लेकर फरार हो गया था.

Advertisement
किरायेदार रखते हैं तो हो जाएं सावधान क्योंकि आपके साथ भी हो सकती है घटना…

Admin

  • March 29, 2017 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
गाजियाबाद: अगर आप किरायेदार रखते है तो हो जाए सावधान कही ऐसा ना हो वो किरायेदार आपकी मेहनत गाढ़ी कमाई को चुरा कर हो जाए नौ दो ग्यारह. दरअसलस, कुछ ऐसा ही हुआ है गाजियाबाद के नंदग्राम में जहा एक किरायेदार ने मकान मालिक के चौदह लाखं रूपये लेकर फरार हो गया था.
 
खबर के अनुसार गाजियाबद के सिहानी थाना क्षेत्र के नंदग्राम में राधा कुञ्ज नाम की कालोनी में रहने वाले हरीश ने अपने मकान को किराए पर आरोपी धर्मेंद्र को दिया था. एक दिन आरोपी धर्मेंद्र की नीयत खराब हुई और घर में रखे नौ लाख रूपये पर हाथ साफ कर फरार हो गया.
 
जिसके बाद पीड़ित मकान मालिक ने इसे लेकर अपनी शिकायत थाने में दर्ज कराई. खास बात यह है कि यह चोर अब पुलिस के हिरासत में हैं. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को नौ लाख रूपये और एक होंडा सिटी कार के साथ गिरफ्तार किया है.
 
पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित ने चौदह लाख का कर्जा बिजनेस के लिए लिया था. जिसे आरोपी ने मौका पाकर चुरा लिया और उस रूपये में से एक डॉक्टर से सेकेंड हैंड कार खरीदी और बाकी रुपए नकद बरामद हुए है. पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए यह भी कहा है कि अगर आप किरायेदार रखते हैं तो उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराए नहीं तो आप भी ऐसी ही किसी घटना का शिकार हो सकते हैं.

Tags

Advertisement