लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्राओं को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं. मोदी अब तक 13 महीनों में 12 विदेश यात्राएं कर 19 देश घूम चुके हैं. पारदर्शिता की बात करने वाले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ही सूचना के अधिकार (आरटीआई) को ठेंगा दिखाते हुए प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर हुए खर्च का ब्योरा देने से इंकार कर दिया है.
सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा ने 26 मई को प्रधानमंत्री कार्यालय में एक आरटीआई दायर कर पूछा था कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर कितना खर्च किया गया. आरटीआई के माध्यम से मोदी की हर विदेश यात्रा के खर्चे का विवरण मांगा गया था. आरटीआई के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसचिव और केंद्रीय जन सूचना अधिकारी वी.के. रॉय ने कहा है कि मांगी गई जानकारी अत्यधिक अस्पष्ट और विस्तृत है इसलिए इसकी जानकारी नहीं दी जा सकती.
शर्मा ने कहा, ‘मैं वी. के. रॉय के इस उत्तर से संतुष्ट नहीं हूं और बीते 6 जुलाई को मैंने इस मामले में प्रथम अपील दायर कर दी है.’ शर्मा ने कहा कि वर्ष 2011 में केंद्रीय सूचना आयोग ने अपने एक आदेश में कैबिनट सचिवालय को कहा था कि वे मंत्रियों और वीवीआईपी लोगों की विदेश यात्राओं के ब्यौरों को सार्वजनिक करें. इसके बाद भी पीएमओ द्वारा मोदी की यात्राओं के खर्चे का ब्योरा नहीं दिए जाने से वर्तमान सरकार के पारदर्शिता के दावे की कलई खुल गई है. (IANS)
पुष्पा 2 भगदड़ मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. अल्लू अर्जुन आज…
सलमान रुश्दी की किताब 'द सैटेनिक वर्सेज' की भारत में बिक्री शुरू हो गई है।…
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चर्च के अंदर क्रिसमस मनाया…
भूपिंदर सिंह पूरे समय कामवासना में लिप्त रहते थे। उनके कमरे की दीवारों पर कामोत्तेजक…
जापान एयरलाइंस पर साइबर अटैक हुआ है। इसकी वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं।…
हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई बर्फबारी वहां मौजूद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई…