रामपुर: यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो स्कवाड का गठन किया था लेकिन कई पुलिसकर्मियों ने इसे उगाही का जरिया बना लिया है. ऐसा ही एक मामला रामपुर में देखने को मिला जहां दो पुलिसकर्मियों को रिश्तेदार भाई-बहनों को गिरफ्तार करने और छोड़ने के लिए पैसे मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया.
मामला 26 मार्च का है, दरअसल सब इंस्पेक्टर संजीव गिरी और हवलदार विमल ने एक युवक को उसकी चाचा की लड़की के साथ उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वो अपने पास के गांव से दवाई लेने आए हुए थे.
दोनों को एंटी रोमियो ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया गया और फिर उन्हें करीब पांच घंटों तक थाने में बिठाकर रखा गया. दोनों के परिजन जब थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों को बताया कि दोनों रिश्ते में भाई बहन हैं तब भी पुलिसवालों ने उन्हें नहीं छोड़ा.
आरोप है कि पुलिसवालों ने दोनों को छोड़ने के एवज में पांच हजार रूपये की मांग की. बताया जा रहा है कि उनके परिजनों ने पुलिसकर्मियों को पांच हजार रूपये दे दिए और साथ ही चुपके से उनकी वीडियो भी बना ली. बाद में विधायक की मदद से मामला एसपी तक पहुंचा जिसके बाद दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.