आखिर कब भारतीय पॉलिसी से अमेरिकी सेंसेक्स क्रैश होगा!

RBI गवर्नर रघुराम राजन के उस समय होश उड़ गए जब मुंबई के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 8वीं क्लास में पढने वाले राजस ने उनसे भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ा एक गंभीर सवाल पूछ लिया. राजस ने पूछा कि ग्रीस या अमेरिका के अर्थव्यवस्था संकट से जब भारत पर प्रभाव पड़ता है तो ऐसा कब होगा जब भारत की अर्थव्यवस्था ऐसे ही दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं पर प्रभाव डालेगी. 

Advertisement
आखिर कब भारतीय पॉलिसी से अमेरिकी सेंसेक्स क्रैश होगा!

Admin

  • July 8, 2015 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. RBI गवर्नर रघुराम राजन के उस समय होश उड़ गए जब मुंबई के स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 8वीं क्लास में पढने वाले राजस ने उनसे भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ा एक गंभीर सवाल पूछ लिया. राजस ने पूछा कि ग्रीस या अमेरिका के अर्थव्यवस्था संकट से जब भारत पर प्रभाव पड़ता है तो ऐसा कब होगा जब भारत की अर्थव्यवस्था ऐसे ही दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं पर प्रभाव डालेगी.

 

राजन ने सवाल को काफी गंभीरता से लिया और जवाब दिया कि इस बेहतरीन सवाल के जवाब में मैं बस इतना ही कहूंगा कि मैंने अमेरिका से उसकी अर्थव्यवस्था के उतार चढ़ाव से अन्य देशों पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों की हमेशा आलोचना की है इसलिए कम से कम मैं ऐसा नहीं चाहता कि भारत अपने किसी फायदे के लिए दूसरे देशों की अर्थव्यवस्थाओं को विपरीत दिशा में प्रभावित करे. राजन ने आगे राजस कहा कि मुझे लगता है कि जब तक आप बड़े होंगे और नौकरी करेंगे तब तक भारतीय अर्थव्यवस्था इस लायक हो जाएगी कि दुनिया पर अपना प्रभाव डाल सके. 

Tags

Advertisement