Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नाइजीरियाई छात्रों से मारपीट के मामले में 5 गिरफ्तार, सीएम योगी ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

नाइजीरियाई छात्रों से मारपीट के मामले में 5 गिरफ्तार, सीएम योगी ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

नोएडा. ग्रेटर नोएडा में नाईजीरियाई छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एडीजी दलजीत चौधरी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं घटना के सामने के आने बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी सरकार से मामले की रिपोर्ट पेश करने […]

Advertisement
  • March 28, 2017 10:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नोएडा. ग्रेटर नोएडा में नाईजीरियाई छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एडीजी दलजीत चौधरी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. वहीं घटना के सामने के आने बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी सरकार से मामले की रिपोर्ट पेश करने को कहा था.
आज सुबह विदेश मंत्री जानकारी दी कि यूपी के मुख्यमंत्री ने उन्हें पूरे मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों को भी कानून के मुताबिक सजा दिलाने के आश्वासन दिया है. 
क्या था मामला
दरसअल ग्रेटर नोएडा के रहने वाले 17 साल के एक लड़के की मौत हो गई. लोगों का आरोप था कि कुछ नाईजीरिया छात्रों ने उसको जबरदस्ती ड्रग्स देने की कोशिश की है. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया. इसी बीच उसी भीड़ में से कुछ लोगों ने नाइजीरियाई छात्रों पर हमला बोल दिया.
विदेश मंत्री ने मांगी रिपोर्ट
नाइजीरियाई छात्रों के साथ हुई मारपीट की घटना मीडिया में आने के बाद विदेश मंत्रालय तुरंत हरकत में आ गया और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने यूपी सरकार से पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी. बाद में उन्होंने ट्वीट पर जानकारी दी कि उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है. सीएम की ओर से घटना की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया है. 
नाईजीरिया छात्र ने भी किया था ट्वीट
मंगलवार की सुबह एक नाइजीरिया छात्र ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज से मदद मांगी थी. उसने मांग की थी अफ्रीकी की छात्रों को जान का खतरा है. इसके बाद सुषमा स्वराज ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है.

Tags

Advertisement