नई दिल्ली: नासिक से सटे इगतपुर के एक बंगले में चल रही स्ट्रिप डांस पार्टी का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल, इगतपुरी पुलिस ने की बंगले में अचानक छापेमारी करके हिरासत में लिया. खास बात इस पार्टी में आईएएस और आईपीएस पुलिस अधिकारियों के बेटे भी शामिल थे.
खबर के अनुसार नासिक के पास ईगतपुर के एक बंगले में स्ट्रिप डांस पार्टी चल रही थी. तभी अचानक पुलिस ने वहां छापेमारी कर पर्दाफाश किया. इस पार्टी में 6 महिलाएं और 7 पुरुष शामिल थे. जानकारी के अनुसार घटनास्थल से पुलिस ने पीली बत्ती वाली एक लाल रंग की कार भी बरामद की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी में पार्टी में आईएएस और आईपीएस पुलिस अधिकारियों के बेटे भी शामिल थे.
इसके अलावा पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस पार्टी में महाराष्ट्र के एक ACP ट्राफिक का बेटा, एक डिप्टी सुपरिटेंडेंट का भतीजा, एक असिस्टेंट कलेक्टर का बेटा और एक PWD ऑफिसर का बेटा शामिल था.
वहीं पुलिस की पुछताछ के दौरान साफ हुआ कि डांस करनेवाली लडकयों को ऑनलाइन पेमेन्ट के जरिए 10 हजार रुपए एडवान्स के तौर पर दिए गए थे जबकि 90 हजार की रकम पार्टी के बाद दी जानी थी. इसके अलावा मौके से पुलिस को कुछ पावडर और लिक्कर मिली है. पुलिस के मुताबिक उन्हे ब्लड रिपोर्टस के आने का इंतजार है जिसके बाद ही साफ हो पाएगा कि क्या पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया है या नही.