नई दिल्ली : दिल्ली में सुरक्षित रहना अब आसान नहीं है, 8 जनवरी को पुलिस के सामने एक 12 साल के बच्चे की हत्या का मामला सामने आया था, इस मामले की गुथी को पुलिस ने सुलझ लिया है.
एक लाल रंग के सूटकेस में बच्चे का शव पड़ा हुआ पाया गया था. डेडबॉडी से भरा बैग ले जाते हुए एक लोडर को पुलिस ने पकड़ा, यह आदमी एलटीटी के सीसीटीवी फुटेज में दिखा था. अपने बचाव पक्ष में लोडर ने बताया था की उसने बैग पड़ा देखा तो कीमती वस्तु उससे मिलेगी इस लालच में वह बैग को लेकर जा रहा था.
जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो उन्हें पता चला की इस बैग को मलाड इलाके के एक दुकान से खरीदा गया था. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी बैग को ले जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस ने सबसे पहले जो शख्स बैग खरीदने के लिए आया था उसे दबोचा जिसके बाद उसने सारी बात बताई.
बता दें की पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, सभी बिहार के निवासी हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आरोपी चुडियों का काम करते हैं. जब इस मामले की गुथी सुलझी तो पता चला की दो लोगों की आपसी लड़ाई के चलते 12 साल के लड़के की मौत हो गई थी.
मुख्य आरोपी की उम्र 20 वर्ष है, उसने मुंह पर हाथ रख बच्चे की जान ले ली. बाकी पांच लोगों ने बॉडी ठिकाने लगाने में आरोपी की मदद की. मृतक का नाम रणधीर साहनी है.