‘विशेष जाति के दरोगा को बचा रही है सपा सरकार’

बाराबंकी के पुलिसवालों पर महिला को जिंदा जलाने के मामले में BSP प्रमुख मायावती ने सपा सरकार पर हमला बोला है. इसे लेकर आज मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी में जंगलराज कायम हो गया है. मायावती ने कहा कि सपा के गुंडे, माफिया, कार्यकर्ता और उच्च पदों पर बैठे हैं और इसकी वजह से यूपी की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. यहां जंगलराज की स्थिति पैदा हो गई है. मायावती ने आरोप लगाया है कि बाराबंकी केस में एक खास जाति का होने के कारण दरोगा को बचाया जा रहा है.

Advertisement
‘विशेष जाति के दरोगा को बचा रही है सपा सरकार’

Admin

  • July 8, 2015 11:09 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

बाराबंकी. बाराबंकी के पुलिसवालों पर महिला को जिंदा जलाने के मामले में BSP प्रमुख मायावती ने सपा सरकार पर हमला बोला है. इसे लेकर आज मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूपी में जंगलराज कायम हो गया है. मायावती ने कहा कि सपा के गुंडे, माफिया, कार्यकर्ता और उच्च पदों पर बैठे हैं और इसकी वजह से यूपी की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. यहां जंगलराज की स्थिति पैदा हो गई है. मायावती ने आरोप लगाया है कि बाराबंकी केस में एक खास जाति का होने के कारण दरोगा को बचाया जा रहा है.

मायावती ने मांग की कि सपा सरकार को बर्खास्त करने का काम राज्यपाल करें वरना उन्हें भी जनता सपा प्रमुख के साथ माफ नहीं करेगी. बीजेपी के सांसदों को आए दिन किस्म-किस्म के नाटक करने के बजाय अपनी केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर यहां राष्ट्रपति शासन लगाने का काम करना चाहिए. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिसवालों पर थाने के अंदर एक महिला को जिंदा जलाने का आरोप लगा है. ये दिल दहला देने वाली घटना बाराबंकी के कोठी केसरगंज पुलिस थाने में ही हुई थी. आरोप है कि महिला को जलाने से पहले थाने के अंदर थानाध्यक्ष राय साहब यादव और दारोगा अखिलेश राय ने महिला के साथ रेप करने की भी कोशिश की थी.

Tags

Advertisement