Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नाली की मरमत के दौरान निकले सांप के 70 अंडे, फिर जो हुआ उसे जानकर आप…

नाली की मरमत के दौरान निकले सांप के 70 अंडे, फिर जो हुआ उसे जानकर आप…

मुंबई के विक्रोली में वाइल्डलाइफ एसोसिएशन ( Resqink Association of Wildlife Welfare ) के एक्टविस्ट ने फीमेल सांप के 70 अंडे को 7 फरवरी को रिस्कुयु किया था, विक्रोली इलाके में नाली के पास सांप ने अंडे दिए थे.

Advertisement
  • March 27, 2017 8:47 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
 
मुंबई: मुंबई के विक्रोली में वाइल्डलाइफ एसोसिएशन  ( Resqink Association of Wildlife Welfare ) के एक्टविस्ट ने फीमेल सांप के 70 अंडे को 7 फरवरी को रिस्कुयु किया था, विक्रोली इलाके में नाली के पास सांप ने अंडे दिए थे.
 
 
बता दें कि कुछ दिन पहले नाली के पास जब मरमत का काम चल रहा था तभी लोगों ने देखा तो वर्ल्डलाइफ के कार्यकर्ता को फ़ोन किया, ये कार्यकर्ता आये और इन अंडो को लेकर गए.
 
 
इन अंडो से 15 सांप के बच्चे निकले है बाकी और अंडे ख़राब हो गए. बता दें कि जब अंडे लाये गये थे तब 50 प्रतिशत खराब हो गए थे.
 
 
वर्ल्डलाइफ के कार्यकर्ता ने आज इन सांपो को वन विभाग को सौप दिया गया.
 

Tags

Advertisement