Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम योगी ने अधिकारियों से मांगा 100 दिन का प्लान

सीएम योगी ने अधिकारियों से मांगा 100 दिन का प्लान

यूपी में सबकुछ ठीक करने में जुटे योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से 100 दिनों का प्रायॉरिटी प्लान मांगा है. प्रदेश का हर विभाग इस हफ्ते सीएम को पॉइंट प्रेजेंटेशन देगा. अधिकारियों से साथ होने वाली बैठक में अटेंडेंस की बायमेट्रिक चेकिंग सहित कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की जाएगी.

Advertisement
  • March 27, 2017 7:03 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : यूपी में सबकुछ ठीक करने में जुटे योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से 100 दिनों का प्रायॉरिटी प्लान मांगा है. प्रदेश का हर विभाग इस हफ्ते सीएम को पॉइंट प्रेजेंटेशन देगा. अधिकारियों से साथ होने वाली बैठक में अटेंडेंस की बायमेट्रिक चेकिंग सहित कई अन्य मुद्दों पर भी बातचीत की जाएगी.
 
बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी लगातार एक के बाद एक बड़े फैसले ले रहे हैं. सरकार कनून व्यवस्था में किसी भी तरह की ढील नहीं देना चाहती .लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए योगी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.
 
ET की खबरों के मुताबिक राज्य के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने बताया कि अलग-अलग विभागों में रिटायरमेंट के बाद भी लंबे समय से काम कर रहे तकरीबन 60 सीनियर अधिकारियों का एक्सटेंशन बीते शनिवार को रद्द कर दिया गया.
 
 
अखबार की रिपोर्ट के अनुसार करीब 78 अधिकारी रिटायरमेंट के बाद भी लंबे समय से एक्सटेंशन पर चल रहे थे. माना जा रहा है कि ऐसे और अधिकारी भी हो सकते हैं क्योंकी अभी पूरी सूचना नहीं आई है.

Tags

Advertisement